Yo Yo Honey Singh's TV reality show 'India's RAW Star' grand finale episode

india's raw star grand finale episode
'India's RAW Star' grand finale episode

The grand finale of the TV reality show 'India's RAW Star'

Yo Yo Honey Singh's TV reality show 'India's RAW Star' (IRS) has reached the final stage. The grand finale of the show suit on Friday, which was performed by Mohit noticed. Singer Shaan came as a judge on the show.  

The performance gave many rock finale fascinated. To share the stage with them Shan. Also, Shane sang with the deluded. Not only the finale of the show's anchor, Gauhar Khan had several rock performance. Entertain the audience to dance to the songs. Gohar appeared in The glamorous look. She wore a red dress.  

'India's RAW star "philosophy with the grand finale look fascinated reached Rawal and rituraj Mohanty. Fascinated Jaipur, Ahmedabad and rituraj philosophy Puri (Orissa) living.

Nepal's Gadhimai festival

nepal's gadhimai festival
animals slaughtered festival of nepal

Nepal Festival

नेपाल के बरियारपुर में 28 नवंबर से शुरू हुए गढ़िमाई पर्व में प्रथा के नाम पर लाखों जानवरों को मारा जाएगा। हर पांच साल में एक बार आयोजित होने वाले इस पर्व में भैंस, बकरी, भेड़ सहित कई अन्य पशुओं की बलि दी जाती है। मान्यता है कि पशुबलि से देवी-देवताओं को खुश किया जा सकता है और बदले में समृद्धि और ऐश्वर्य का वरदान प्राप्त किया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में पशुओं-पक्षियों को धार्मिक अनुष्ठान की आड़ में मारा जाता है।

बारा जिले के एक अधिकारी योगेन्द्र दुलाल ने बताया कि मंदिरों में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है और पशुबलि का अनुष्ठान धडल्ले से हो रहा है। इसकी शुरूआत पांच पशुओं, एक बकरी, एक चूहा, एक मुर्गा, एक सूअर और एक कबूतर की बलि के साथ की गई। इस मौके पर पांच हजार भैंसों को एक खुले मैदान में बांध कर रखा गया था और उनकी बलि के लिए बडी धारदार तलवारें तैयार करके रखी गई थीं। शनिवार तक चलने वाले इस धार्मिक उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में बकरे और मुर्गियों की बलि भी दी जाएगी।

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि बलि के बाद इन जानवरों के सिर जमीन में गाड़ दिए जाएंगे, जबकि उनकी खाल व्यापारियों को बेच दी जाएंगी।

बलि के दौरान जीव संरक्षक संगठनों के कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के बीच किसी तरह के टकराव को रोकने के लिए धार्मिक स्थलों के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। काठमांडू से करीब 100 किलोमीटर दूर बारा जिले में होने वाले इस पर्व में पिछली बार (साल 2009 में) करीब 250,000 पशुओं को मारा गया था।

प्रथा का होता है विरोध

इतने बड़े पैमाने पर जानवरों को मारने की इस प्रथा का काफी विरोध भी होता है। पशुओं के हित में काम करने वाली संस्थाओं के अनुसार, यह क्रूर प्रथा है और इसे बंद किया जाना चाहिए।
ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल के निदेशक जयासिम्हा नुगूहल्ली ने इसके बारे में कहा, "जमीन पर बिखरा अथाह खून, दर्द से तड़पते जानवर और इस दृश्य को देखते छोटे बच्चे। यह काफी क्रूर है। हजारों श्रद्धालु जानवरों के खून से सने होते हैं। यहां तक कि कुछ श्रद्धालु जानवरों का खून भी पी रहे होते हैं।"
भारत में कई जगह ऐसी हैं, जहां पशु बलि पर प्रतिबंध है, वहां के लोग भी इसमें हिस्सा लेने के लिए नेपाल पहुंचते हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले इस पर्व में शुक्रवार और शनिवार को पशु बलि दी जाएगी।

Gadhimai bariarpur Nepal festival began on November 28 million animals will be killed in the name of tradition. To be held once in every five years, the festival buffalo, goat, sheep are sacrificed animals, including other. Recognition of the animal sacrifices to appease the gods and in turn can be blessed with prosperity and opulence.

Bara district officials said Yogendra Dulal temples from morning to reach thousands of devotees have begun gaining Ddlle ritual animal sacrifices. The introduction of five animals, a goat, a rat, a rooster, a pig and a dove made of sacrificial. On the occasion of the five thousand buffalo was tied to an open field and for their sacrifices were made by preparing a large sharp swords. Saturday-long religious festival of the sacrifice will be a large number of goats and chickens.

After the slaughter of the priests in the temple of the head of animals will be buried in the ground, while their skins will be sold to merchants.
  During sacrificial animal guardian organizations prevent a showdown between activists and pilgrims shrines guards are deployed in large numbers around.
  In Bara district, about 100 km from Kathmandu to the last time the festival (in 2009) was killed around 250,000 animals.

Such large-scale killing animals is also opposed to the practice. According to the institutions working in the interests of the animals, it is a cruel practice and it must be stopped.
  Human Society International's director Jayasimha Nuguhlli said about it, "bottomless blood spread on the ground, overlooking the little baby animals suffering from pain. It is quite cruel. Thousands of devotees are soaked in the blood of animals. Even some devotees are drinking the blood of animals. "
  In India, there are many places where there are restrictions on animal sacrifice, the people of Nepal to take part in this reach. In a month-long festival on Friday and Saturday will be slaughtered.

Rajasthan university student union vs Rajasthan police

rajasthan university students vs police
police beat students in rajasthan university

University students protest against cancellation of students election

राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव रद्द होने के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किए। यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की भी कोशिश की। पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का हुड़दंग करीब ढाई घंटे तक जारी रहा।

छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आईं। प्रदर्शन में एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों ही संगठनों से जुड़े छात्र शामिल हुए। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के उल्लंघन और पुलिस द्वारा दिए गए शपथपत्र के आधार पर राजस्थान यूनिवर्सिटी का चुनाव रद्द कर दिया था।

Rajasthan University student union elections on Friday to protest the cancellation violent protests by students. University students during a protest at the gate tried to commit suicide by pouring petrol on himself. Demanding action against the police commissioner bashes students continued until nearly two and a half hours.  

The police had to remove students batons, which some students also suffered injuries. Students of both organizations to perform joined NSUI and ABVP. Rajasthan High Court on Thursday Lyngdoh Committee recommendations of election violations by the police on the basis of the affidavit was canceled elections Rajasthan University.

Thanks giving day Celebration in UK and North America

thanksgiving day quotes and wishes
Thanks giving day celebration

Thanks giving day Quotes and wallpapers

Thanks Giving Day scuffle on the sidelines was fiercely among customers in the UK. At several different places in the UK on Friday as shops and malls open, customers had a huge crowd gathered for shopping in stores. For the entire purchase at discount stores over the material and the goods were sold at a discount to customers to get them there was heavy fighting.  

Thanks giving day greetings

Somewhere you have to close stores in just a few minutes, while Manchester and Miami incident reports received in many stores. Some women were injured in the scuffle. Many saw this sight everywhere, where customers Thanks Giving Day was being exempted. Give thanks giving customers the opportunity to buy electronic goods was much struck-Marie.  

What's Thanks giving Day

Thanksgiving Day, a traditional festival in North America. It is a festival of the crops. Florida on September 8, 1565 for the first time the festival was celebrated in St. Ogusta. Giving thanks in the US and Europe different countries are held on a different date. So far the second Monday of October, the last Thursday of November is celebrated elsewhere.

थैंक्स गिविंग डे के मौके पर यूके में ग्राहकों के बीच जमकर छीना-झपटी हुई। शुक्रवार को यूके में कई अलग-अलग जगहों पर जैसे ही शॉप और मॉल खुले, ग्राहकों की भारी भीड़ दुकानों में खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी। देखते ही देखते दुकानों में छूट पर खरीदारी के लिए रखे सामान ख़त्म हो गए और जो सामान बिकने के लिए छूट पर उपलब्ध थे उन्हें पाने के लिए ग्राहकों में भारी खींचतान मच गई।

कहीं-कहीं तो मात्र कुछ ही मिनटों में स्टोर को बंद करने पड़े जबकि मेनचेस्टर और मियामी के कई स्टोर्स में मारामारी की खबरें भी मिली। इस छीना-झपटी में कुछ महिलाएं घायल भी हो गई। कई यह नजारा हर उस जगह देखा गया, जहां थैंक्स गिविंग डे पर ग्राहकों को छूट दी जा रही थी। थैंक्स गिविंग दे के मौके पर ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की ज्यादा मारा-मारी थी।

what is thanks giving day?

थैंक्सगिविंग डे, उत्तरी अमेरिका का एक पारंपरिक त्यौहार है। यह एक तरह से फसलों का त्यौहार है। पहली बार यह त्यौहार 8 सितंबर 1565 को फ्लॉरिडा के सेंट ऑगुस्ता में मनाया गया था। अमेरिका और यूरोप के अलग-अलग देशों में थैंक्स गिविंग का आयोजन अलग-अलग तिथियों पर किया जाता है। कहीं यह अक्टूबर के दूसरे सोमवार तो कहीं नवंबर के आख़िरी गुरुवार को मनाया जाता है।

Phillip Hughes Dead: Australian Cricketer Dies After Bouncer At SCG

phillip hughes dead
Australian cricketer Phillip Hughes has died in hospital

Australian cricketer Phillip Hughes has died in hospital after serious injury in Head

Australlian crickter 25-year-old opener batsman Phillip Hughes of Australia. He was in a coma for two days. On Thursday, he breathed his last. The 22-year-old bowler Sean Abbott of New South Wales and seriously injured by a bouncer injured leg. At that time he Gerelu Sheffield Shield Trophy match at the Sydney Cricket Ground playing. He scored 63 of Abbott still at the crease that injured a bouncer ball, he perished on the field. About 40 minutes were treated in the field. But did not improve the condition. The air ambulance was brought from Saint Vincent Hospital. The emergency surgery was his head. But after surgery he was in a coma and can not rise again.

Phillip Hughes After the injury was in coma

Australian team doctor Peter Brukner the death of Philip and said, 'I'm so sorry to inform that Phillip Hughes died a while ago. He never regained consciousness on Tuesday, since no injury. He had his family and close friends in the last hour. "He said, 'Cricket is bereaved of her death and her family and friends are comforted in this hour of need. Cricket Australia, his family, to respect the privacy of the players and staff requests.

Was on the back of the head injury Gerelu Sheffield Shield match at the Sydney Cricket Ground in Trophy playing Hughes scored 63. New South Wales 22-year-old bowler Sean Abbott went to hook a ball, but the shot missed and the ball struck the back of his head. Hughes before the bouncer after being placed on his hands and knees, then fell on his face to the ground. Seeing the condition of Hughes Medical staff and all the players on the field, they came running. Hughes immediately after injury, medical staff on the ground and tried to breathe through the mouth at the Sydney Cricket Ground was treated for 40 minutes. But he does not regain consciousness. Then they were placed on a ventilator in the air ambulance and was taken to St. Vincent's Hospital. Where he died.

Phillip Hughes replaced michel Clark

Huge opener batsman against India starting on December four Test series opener in Australia was to be replaced by Clark. Australian selectors told Clark to replace injured batsman Hughes was the most appropriate. Launch Australia opener as he had many times.

 

Phillip Hughes cricket career

Hughes left-hander from Australia in the first Test on February 26, 2009, was played. During his career he played 26 Tests and scored 1535 at an average of 32.65. Three hundred and seven half-pressed. His best score was 160 runs.
  He scored 826 in 25 ODIs. His best score was 138 not out. Their names are recorded two centuries and four fifties. It was 16 years ago, the death of Indian cricketer
16 years ago, in 1998, Raman Lamba Indian cricketer death was caused when hit in the head. They were playing club cricket in Bangladesh, Dhaka. Power while fielding at short leg took a quick shot to the head of Raman. Lamba injured was taken to hospital, where he died.

Great khali retired from WWE:चैम्पियंस का चैम्पियन, अंडरटेकर हो या Triple H सभी को पीटा रिंग में

great khali biography
The Great Khali wrestler Dalip Singh Rana

Great Khali Dalip Singh Rana has to say goodbye to the WWE

Indian wrestler The Great Khali Dalip Singh Rana has to say goodbye to the WWE. Being told that training wrestlers will now living in India. Champion of Champions Great Khali is called by fans. The name was not granted to them. The title (name), the fans gave him then, when he sided reigning World Wrestling Undertaker, Triple-H, Shawn Michaels, Kane, like the dreaded wrestlers thrashed in an instant.

The Great Khali to defeating big wrestlers have to say goodbye to the WWE. Dalip Singh Rana now will not show up in the WWE ring. The Diraina resident of Sirmour Nainidhar pomace are now planning to launch in India Wrestling. India reached the Khali will be clear only after the whole situation.  

 

To realize the potential return in December It is likely the Great Khali WWE Wrestling Academy opened in India like the Patrrn The youth will be trained in this field. International level WWE Great Khali, who brought the name of India had decided to leave. Bye-bye, he has the ring of WWE. The Great Khali last much longer were not seen in wrestling. Missed in the last week of December will return to India. Following the strategy will be forthcoming.  

The great khali height

 

In 2006 joined the World Wrestling,Dalip Singh Rana aka The Great Khali WWE in 2006, stepped into the world of wrestling. January 2, 2006, after entering the WWE Khali April 7, 2006 The first fight was broadcast on TV. 7 ft 3 in cake after the initial round of a fight he trounced under-taker like wrestlers. Became world famous in 2008 pomace. International level the cake first name returned in 2008 after earning. He also made headlines in India was the cake.

how tall is the great khali

The Great Khali last three years are suffering from knee injury. Big Boss 4 when they were taking part, at the time, was also faced difficulty in seating. When it comes to fight any fight Khali not fought for two years. Twice they were injured during wrestling career. Once he also underwent knee surgery. Being told that the real reason for his retirement to be disturbed by constant injuries.

The Great Khali, October 7, 2000, WWE (World Wrestling Entertainment) debuted. During this period, New Japan Pro Wrestling wrestler became the first Indian to win the championship. Undertaker's career in 2006 with The Undertaker's most dangerous match. The fight was beaten Challenge Great Khali The Undertaker. Khali won the World Championship title in 2007-08 Havivet. During this time he defeated wrestlers including Shawn Michaels.

August 27, 1972 Born in Dhiraina Dalip Singh Rana HP WWE (World Wrestling Entertainment), has announced his retirement from. His father and mother Tndi Jwala Ram Devi. Six inches of cake fit grandfather was six lengths.

Americans living in Atlanta, "cake" in addition to being the WWE star Hollywood actor. 2005 Hollywood film "The Longest Yard," "Get Smart", "Makgrbr" and has appeared in movies such as cake. At the same meal Bollywood movie "wrestling" and "Rama The Saviour 'has also spread its shine.  

Great khali Not afraid of the dragon

Let me tell you, 190 kg cake wander in the wilderness of India and is not afraid of Ajagron. Pomace strong supporter of vegetarianism refrain from tobacco and alcohol. He had revealed in an interview. In response to a question, he said, 'That Deadman Undertaker, Kane and Triple-H is not only not afraid of the dragon.'

Great khali Big Boss 4 runner-up

"Khali's fame increased when the time channel Colors reality show 'Big Boss' came from Taiwan. On the back of my fans' Bigg Boss Season -4 "managed to make it to the top five. He had won the runner-up. Brain surgery on July 26 of last year, is empty. Her surgery was a success. Today cakes are on the stage, where access is difficult.  

Great khali Wrestling career (important facts)

> 7 October, 2000, he debuted in the WWE.
> New Japan Pro-Wrestling Championship.
> In 2006, Challenge beaten Undertaker.
> 2007-08 Khali won the World Championship Havivet. During this time he defeated wrestlers including Shawn Michaels.
> Moment of the Year 2008 The title.
 

Great khali Nick Name

* The Punjabi Nightmare
* The Punjabi Playboy
* The Punjabi Titan
* The Prince of the Land of the Five reverse

The Great khali Biography

भारतीय पहलवान द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह राणा ने WWE को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि अब वे भारत में ही रहकर पहलवानों को ट्रेनिंग देंगे। प्रशंसकों द्वारा ग्रेट खली को चैम्पियंस का चैम्पियन कहा जाता है। यह नाम उन्हें यूं ही नहीं मिल गया। यह खिताब (नाम) प्रशंसकों ने उन्हें तब दिया, जब उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग में एकतरफा राज करने वाले अंडरटेकर, ट्रिपल-एच, शॉन माइकल, केन सरीखे खूंखार पहलवानों को एक झटके में रौंद दिया।

27 अगस्त, 1972 में हिमाचल प्रदेश के धिरैना में जन्मे दलीप सिंह राणा ने WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) से संन्यास लेने की घोषणा की है। उनके पिता का नाम ज्वाला राम और माता का नाम टंडी देवी है। खली के दादा की लंबाई छह फिट छह इंच थी।

फिल्मों भी दिखा चुके हैं जलवा

द ग्रेट खली को क्यों कहते हैं चैम्पियंस का चैम्पियन।

अमेरिका के अटलांटा शहर में रहने वाले 'खली' डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार होने के अलावा हॉलीवुड अभिनेता भी हैं। वर्ष 2005 की हॉलीवुड फिल्म 'द लॉन्गेस्ट यार्ड', 'गेट स्मार्ट' , 'मैकग्रबर' जैसी फिल्मों में खली अभिनय कर चुके हैं। इसके साथ ही खली बॉलीवुड फिल्म 'कुश्ती' और 'रामा द सेवियर' में भी अपनी चमक बिखेर चुके हैं।

अजगर से भी नहीं डरते आपको बता दें, 190 किलो वजन वाले खली भारत के जंगल में घूमते हैं और उन्हें अजगरों से डर नहीं लगता है। शाकाहार के प्रबल समर्थक खली तंबाकू और शराब से भी दूर रहते हैं। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''अंडरटेकर यानी डेडमैन, केन और ट्रिपल-एच ही नहीं अजगर से भी मुझे डर नहीं लगता है।''

Great khali बिग बॉस-4 के रनर-अप

'खली' की शोहरत उस समय और बढ़ गई जब उन्हें कलर्स चैनल के रियलिटी शो 'बिग बॉस' से ऑफर आया। अपने फैन्स के दम पर वे 'बिग बॉस सीजन-4' में टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने रनर-अप का खिताब जीता था। पिछले वर्ष 26 जुलाई को खली की ब्रेन सर्जरी हुई है। उनकी यह सर्जरी सफल रही। आज खली जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना बेहद मुश्किल है।

रेसलिंग करियर (महत्वपूर्ण फैक्ट्स)
> 7 अक्टूबर, 2000 में उन्होंने WWE में डेब्यू किया।
> न्यू जापान प्रो-रेसलिंग चैम्पियनशिप।
> 2006 में अंडरटेकर को चैलेंज कर पीटा।
> 2007-08 में खली ने वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता। इस दौरान उन्होंने शॉन माइकल सहित कई पहलवानों को हराया।
> मोमेंट ऑफ द ईयर-2008 का खिताब जीता।
great khali निक नेम
* द पंजाबी नाइटमेयर
* द पंजाबी प्लेब्वॉय
* द पंजाबी टाइटन
* द प्रिंस ऑफ द लैंड ऑफ फाइव रिवर्स

बड़े-बड़े पहलवानों को पटखनी देने वाले ग्रेट खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कह दिया है। अब दलीप सिंह राणा डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में नजर नहीं आएंगे। सिरमौर के नैनीधार के धिराइना निवासी खली अब इंडिया में रेसलिंग लांच करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि खली के इंडिया पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

दिसंबर में लौटेंगे संभावनाओं को मूर्त रूप देने संभावना यह भी है कि ग्रेट खली डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूरे पैट्रर्न की तरह ही इंडिया में रेसलिंग अकादमी खोलकर यहां के युवाओं को इस फील्ड में ट्रेंड करेंगे। इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करने वाले ग्रेट खली डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ने का मन बना रहे थे। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग को बाय-बाय कर दिया है। पिछले काफी लंबे समय से ग्रेट खली रेसलिंग में कम ही नजर रहे थे। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में खली भारत लौटेंगे। इसके बाद ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

The great khali biography in Hindi

2006 में वर्ल्ड रेसलिंग से जुड़े ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने साल 2006 में रेसलिंग की दुनिया डब्ल्यूडब्ल्यूई में कदम रखा था। 2 जनवरी 2006 को डब्ल्यूडब्ल्यूई में प्रवेश करने के बाद खली की पहली फाइट 7 अप्रैल 2006 को टीवी पर प्रसारित की गई थी। 7 फुट 3 इंच लंबे खली ने शुरुआती दौर में एक के बाद एक फाइट में अंडर टेकर सरीखे पहलवानों को पटखनी दी। 2008 में खली पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाने के बाद 2008 में ही खली पहली बार स्वदेश लौटे। उस दौरान खली ने भारत में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

द ग्रेट खली पिछले लगभग तीन सालों से घुटनों की चोट से परेशान हैं। बिग बॉस-4 में जब वे हिस्सा ले रहे थे, उस समय में भी उठने-बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। फाइट की बात की जाए तो खली ने दो साल से कोई भी फाइट नहीं लड़ी। रेसलिंग करियर के दौरान दो बार वे चोटिल हुए। एक बार तो उन्हें घुटने का ऑपरेशन भी कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि उनकी संन्यास का असली कारण लगातार चोट से पेरशान होना रहा।

ग्रेट खली ने 7 अक्टूबर, 2000 में WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) में डेब्यू किया। इस दौरान वे न्यू जापान प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने। अंडरटेकर के करियर का सबसे खतरनाक मैच 2006 में अंडरटेकर के साथ रहा। इस फाइट के लिए ग्रेट खली ने अंडरटेकर को चैलेंज कर पीटा था। 2007-08 में खली ने वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता। इस दौरान उन्होंने शॉन माइकल सहित कई पहलवानों को हराया।

saarc-summit 2014 in Kathmandu nepal:नेपाल में सार्क सम्मेलन, फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे मोदी-शरीफ

saarc summit countries
saarc countries

saarc countries list

18th SAARC summit in Nepal is going to be this week. Kathmandu is the host city. The seven heads are living under the same roof. Five-star hotel in the Thacl, "Crowne Plaza Kathmandu Soalti '(Crowne Plaza Kathmandu-Soaltee) will be held in. Moreover, Nepal's domestic flights for security reasons due by November 25 to 27 is stopped.

modi in SAARC summit 2014

VVIP guests will be no stone unturned in hospitality, own stock of Prime Minister Sushil Koirala are done. "Crowne Plaza Kathmandu Soalti 'color is like a celebration

12 acres, making it the five-star hotel is located in Kathmandu's most beautiful valleys. The hotel is in Thacl, the Durbar Square, in the heart of the city, about four kilometers from the temples and palaces. Pashupatinath temple is a distance of six miles, the Swayambhunath Stupa Temple is just three miles away.

Among the seven magnificent meeting rooms at the hotel's stylish banquet, which has a seating capacity of 1,200 people. In addition, al fresco Italian Disej, China Garden Chinese and Indians in Kakori Disej the period is also special arrangements. Queen Elizabeth II and Princess Diana visited many other countries have major hotel.

how to get blessings of lord hanuman, know the easy step:सूर्यास्त के बाद हनुमानजी के सामने करेंगे ये उपाय तो हो सकता है धन लाभ

salasar hanuman
How to worship to lord hanuman

Shree hanuman or balaji worship method

कलियुग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। जो भी व्यक्ति सही विधि से बजरंग बली को मनाने का उपाय करता है, उसे जल्दी ही शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप भी हनुमानजी के भक्त हैं और धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो यहां दीपक का एक उपाय बताया जा रहा है। यह उपाय सूर्यास्त के बाद करना है।

salasar balaji worship method

उपाय करने से पहले ध्यान रखें ये सामान्य सावधानियां...

हनुमानजी के पूजन में साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की अपवित्रता नहीं होनी चाहिए। जब भी पूजा करें, तब हमें मन से और तन से पवित्र हो जाना चाहिए। पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर मन को भटकने न दें। यह कुछ सामान्य सावधानियां हैं, जो कि हनुमानजी का उपाय करते समय ध्यान रखनी चाहिए।

उपाय के लिए जरूरी हैं ये चीजें: मिट्टी का दीपक, सरसो का तेल, रूई की बत्ती, सिंदूर, चमेली का तेल, अगरबत्ती, पुष्प-हार और बैठने के लिए साफ आसन।

Tirupati Balaji worship method

ये है उपाय की विधि

शाम को सूर्यास्त के बाद किसी भी हनुमानजी के मंदिर जाएं। इसके पूर्व पवित्र हो जाना चाहिए। मंदिर पहुंचकर हनुमानजी के सामने साफ आसन पर बैठें और सरसो के तेल का दीपक लगाएं। दीपक चौमुखा होना चाहिए यानी बत्ती इस प्रकार लगाएं कि दीपक को चारों ओर से जलाया जा सके। इस प्रकार दीपक लगाने के साथ ही अगरबत्ती, पुष्प आदि अर्पित करें। सिंदूर, चमेली का तेल चढ़ाएं। दीपक लगाते समय हनुमानजी के मंत्रों का जप करना चाहिए। मंत्र- ऊँ रामदूताय नम:, ऊँ पवन पुत्राय नम: आदि। इसके बाद हनुमान चालीसा का जप करें।

यदि आप पूरी हनुमान चालीसा पढऩे में समर्थ न हों तो कुछ पंक्तियों का जप भी कर सकते हैं। इस उपाय से बहुत जल्द व्यक्ति का बुरा समय दूर हो सकता है। धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

- हर मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बली को बना हुआ बनारसी पान चढ़ाना चाहिए। बनारसी पत्ते का बना हुआ पान चढ़ाने से भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है।
- जो भक्त रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करते हैं या इनके दोहे प्रतिदिन पढ़ते हैं, उन्हें हनुमानजी का विशेष स्नेह प्राप्त होता है।
- किसी भी खास मुहूर्त में या त्यौहार या विशेष तिथि पर हनुमानजी का पूरा श्रृंगार अपनी श्रद्धा अनुसार करवाना चाहिए। इसे चोला चढ़ाना कहा जाता है। हनुमानजी का चोला चढ़वाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और पाप का प्रभाव कम होता है।

The early wishes to worship Hanuman in Kaliyuga is considered absolute. Any person who has the right method to measure the Bajrang Bali to celebrate, he may soon find auspicious. If you are a devotee of Hanuman and the money to get rid of the problems here is said to be a measure of the lamp. This measure is after sunset.

Remember these general precautions before taking measures ...

Hanuman in worship must take special care of cleanliness and purity. Desecration of any kind should not be. Whenever worship, then we should be holy in mind and body. During the worship of false ideas do not mind wander. There are some general precautions that should be considered when the measure of Hanuman.

These measures are necessary things: ceramic lamp, mustard oil, cotton light, vermilion, jasmine oil, incense, flower garlands and clean seat to sit.

This method measures

  Visit the Hanuman temple in the evening after sunset. The former should be sacred. Hanuman went to sit in the seat in front of the temple clean Find and mustard oil lamp. Find the light so that the lamp should be Chaumukha lamp can be lit around. With putting the lamp incense, flowers, etc. to pay. Vermilion, must offer jasmine oil. The chanting of mantras, when the lamp should Hanuman. H :, H Ramdutay damp moist wind Putray mantra: etc. Then chant Hanuman Chalisa.
 

If you are not able to read the Hanuman Chalisa chanting a few lines can. This measure can be solved very soon when a person is ill. Financial difficulties can be overcome.

- Every Tuesday or Saturday poses Banarasi paan must offer the Bajrang Bali. Poses Banarasi paan leaf offerings are also pleased to receive Hanuman.
  - A devotee of the Ramayana or Sriramcrit psyche text or read their verses per day, Hanuman special affection they receive.
  - On any particular occasion or festival or special date Hanuman should have the full make-your faith. This architecture is called plating. Hanuman is the attainment of virtue and sin Chola Cdhwane impact of renewable low.

world fastest train Shinkansen Maglev Train Breaks 500kph Barrier:500 KM की रफ्तार से चलती है ये बुलेट ट्रेन, लॉटरी से चुने गए यात्री

world fastest train
world's fastest maglev passenger train

world fastest train maglev

Famous for highspeed trains in Japan recently to train 500 kmph was the first trial runs. The Meglev Shinkasen train, which will be completed by the end of eight trials. All eight trials were selected to travel 2,400 people, while the application was two and a half million people. Having difficulty in selecting people approach lottery officials. The train made between Yamanashi province Unohara and Fuifuki cities was conducted on 42.8 km long track, which is part of the Tokyo-Nagoya route.

High Speed bullet train trial

High Speed Train in the trial of two brothers traveling with parents who told 37-year-old office worker, I was specifically applied to nephews. To train them in the way one looks very good. I'm more excited now.

* Capital 347.6 kilometers away from Tokyo's commercial city of Nagoya. The people to travel by bullet train takes just over an hour. Meglev will be completed in just 40 minutes by train this way.  

* Meglev-speed trains are more than Japan's bullet trains, which are currently moving from 320 kmph. The magnetic levitation technology is used, which is moving up from the train track. Such friction is less than the normal trains and train to get more speed.

Snowfall,Snowstorms in North America:बर्फीले तूफान का कहर जारी, 6 फीट मोटी बर्फ की परत में दबा न्यूयॉर्क

snowfall in north america
Snow and Snowstorms in North America

Heavy snowfall in North America

Fierce continuous snowfall in the US have to shake the country. New York 5-6 feet thick layer of snow has buried-bit. North America is still continuing snowfall. As a result, many states have moved or below zero temperatures. The US has imposed emergency in some areas. In many cities, road, rail and air traffic is at a standstill. Freezing in the last three days have killed 20 people.

Snow fell in three days of the year

Snow storm in New York State has taken a terrible turn. The snow is more than six feet. Snowfall in the last three days have been the equivalent of a year. Millions of people are trapped in their cars and homes. According to the report, hundreds of vehicles are buried in snow. However, for the removal of snow around the houses are all so hard. Meanwhile, some homes have even harm.

Worst than 1977

62-year-old resident of Buffalo Fasenela "The avalanche of 77, things are bad this time." According to authorities, a snow storm to hit at least 10 people were killed here. Located downtown at least four feet raphe Wilson Stadium on Wednesday was suppressed by a thick layer of ice. Game between the New York Rangers on Sunday and had to be Sebres Buffalo, which has been postponed.

So cold the first time since 1976

Weather officials in the next 24 hours, three feet of snow is expected. According to the department, snowfall is five inches per hour. Interestingly, in the US in November for the first time since 1976, has been so cold. Involves a cold last week of December to February.  

Fact File

20 people died in three days
6 feet of snow layer suppresses York
In the next 24 hours will be 3 feet snowfall
5 inches of snow per hour is still
50 percent is deposited in the area snow
90 homeless people have been given refuge in various police stations
Visibility was reduced to 100 feet
Apply emergency in parts of the US
Remove loose-lying vehicles and roads are clean more than 100 National Guard

Top 10 Live Video Streaming Websites:LIVE प्रोग्राम्स और मूवीज देखने के लिए ये हैं टॉप 10 टीवी वेबसाइट्स

live tv websites
top 10 live video websites

tv live streaming websites

To fulfill your every hobby and not a specific website on the Internet. If you want to increase your GK or all of the fun is just a click away. There are many websites on the Internet that can show TV channels around the world. Some of these are more than 4000 TV channels can show via live streaming. Some of these sites are free TV can be viewed with some subscriptions.

1.Freee TV

URL- http://www.freeetv.com/
Free TV website can be viewed TV channel in 1808. To see this site's home page has been several Kategrij. From entertainment to Cam and individual countries Ju you can browse your favorite channels. Suppose you have selected the Entertainment section of the entertainment channel list will be revealed to you. If you selected in the country like India, the channel list will appear in almost all prime. If you watch the news or a sports channel so that the site can be a very good choice.

Free TV Online

URL- http://streema.com/tv/
There are over 3,000 free TV channels on the website. Popular TV shows, popular TV movie and get on this website similar Kategrij. This website is especially TV and Movie category. Many users do not like Fritivi option. Clicking on the category of TV shows you'll find many ways. Just click on the category Movies plenty of choices to the users. If you are a fan of a particular foreign TV shows of this site may be your thing.

Crafty TV

URL- http://www.craftytv.com/
The website has more than 1000 TV channels can be of great use for those who like the TV show different type. Games category Alg is for amateurs. Research for hobbyists, like the weather channel to channel and weather hits. The website's home page is very simple. Home page has a search bar that allows users to search by the category's.

Free TV All

URL- http://freetvall.com/
If you are a sports fan, then you may be the site of a great work. On this website you will find almost all sports and news channels. Consequently, the channel will get different Indian languages. The live TV streaming site that allows you to watch almost all the cricket matches online.

BBC iPlayer

URL- http://www.bbc.co.uk/iplayer
BBC network, then you must have heard about the news. Digital service is provided from the BBC. Only in December 2012, about 174 million requests were found BBC iPlayer. iPlayer TV shows and movies are found mostly in the content. However, this website will only things that have already come on TV. The Mclb Live TV website it can not be said, but users will get great variety.

Bee Line TV

URL- http://beelinetv.com/
382 channels in different countries, according to the website of the channel shows. Arabic, Chinese, Persian, Korean and many countries such as the TV channel can be viewed on this website. Entertainment on this website all channels can be seen from the sports. However, this website is not a listing of many countries that some users may have the content of their work were not in the B-line TV. However, the broadband internet users to watch TV on the website will be used.

Free TV Video Online

URL- http://www.free-tv-video-online.me/
500 channels can be viewed on the website. However, users can customize search some videos of course, but even so, many users may find that this site is the limited variety. Serial latest episodes are uploaded on the home page. Game of Thorns as the latest episodes of the series will be found on the home page. So if you want to see an episode of the old TV series might have to work hard for you.

EPIC TV

URL- http://www.epictv.com/online_tv_USA.htm
If you are fond of American TV and American movies like the EPC TV you can certainly. The website contains a list of all the channels around US. From religion to sports news from The Movie Channel and on this website you will find all the channels. Users can choose the channel according to your interest and see. If your system is not the latest media player streaming video from this site may not be. Clicking on any channel having her live video will show you.

JumpTV

URL- http://www.jumptv.com/
If you are fond of watching Asian channels Jnptivi website can be your work. Many other countries with different Indian languages package can be found on this website. TV show featuring the latest. The best website to watch live TV can be, but you must enter the system in the updated Flash Player system.

Free TV Hub

URL- http://freetvhub.com/
Some people like to have a little different. They just like to watch the news channels and see if the news is that the website could be your job. List of many TV channels will appear on the home page. Clicking on any of them will run on channels live on your screen. So if a particular news program on your system to see live Fritivi hub may be your job site.

आपके हर शौक को पूरा करने के लिए इंटरनेट पर कोई ना कोई खास वेबसाइट है। चाहें बात अपना जीके बढ़ाने की हो या फिर मौज मस्ती की सबकुछ बस एक क्लिक दूर है। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो दुनिया भर के टीवी चैनल दिखा सकती हैं। इनमें से कुछ तो 4000 से भी ज्यादा टीवी चैनल लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखा सकती हैं। इनमें से कुछ फ्री टीवी वेबसाइट्स हैं तो कुछ सब्सक्रिप्शन के साथ देखी जा सकती हैं।

1.Freee TV
URL- http://www.freeetv.com/

फ्री टीवी वेबसाइट 1808 टीवी चैनल देखे जा सकते हैं। अगर इस साइट के होम पेज को देखा जाए तो इसमें कई कैटेगरीज दी गई हैं। एंटरटेनमेंट से लेकर जू कैम तक और अलग-अलग देशों तक आप अपना फेवरेट चैनल ब्राउज कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आपने एंटरटेनमेंट सेक्शन सिलेक्ट किया तो आपके सामने एंटरटेनमेंट चैनल की लिस्ट सामने आ जाएगी। ऐसे ही अगर आपने देश में इंडिया सिलेक्ट किया तो लगभग सभी प्राइम भारतीय चैनल की लिस्ट आपके सामने आएगी। अगर आपको न्यूज देखनी है या कोई स्पोर्ट्स चैनल तो ये साइट बहुत अच्छा विकल्प बन सकती है।

Free TV Online
URL- http://streema.com/tv/

इस वेबसाइट पर करीब 3000 फ्री टीवी चैनल मिलते हैं। लोकप्रिय टीवी शो, लोकप्रिय टीवी मूवी और ऐसी ही कैटेगरीज इस वेबसाइट पर मिलेंगी। इस वेबसाइट पर खास तौर पर टीवी और मूवी कैटेगरी ही है। फ्रीटीवी की तरह से यूजर्स को कई ऑप्शन नहीं देती है। टीवी कैटेगरी पर क्लिक करने पर आपको कई तरह के टीवी शो मिलेंगे। ऐसे ही मूवीज कैटेगरी पर क्लिक करने पर भी यूजर्स को कई विकल्प मिलेंगे। अगर आप किसी खास विदेशी टीवी शो के फैन हैं तो ये साइट आपके काम की हो सकती है।

Crafty TV
URL- http://www.craftytv.com/

1000 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ ये वेबासइट उन लोगों के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है जिन्हें अलग-अलग टाइप के टीवी शो पसंद हैं। गेम्स के शौकीनों के लिए आलग कैटेगरी है। रिसर्च का शौक रखने वालों के लिए उस तरह के चैनल और मौसम की जानकारी पाने वालों के लिए वेदर चैनल। इस वेबसाइट का होम पेज बिलकुल सामान्य है। होम पेज पर एक सर्च बार दिया गया है जो यूजर्स को कैटेगरी के हिसाब से सर्च करने की सुविधा देता है।

Free TV All
URL- http://freetvall.com/

अगर आप स्पोर्ट्स के फैन हैं तो आपके लिए ये वेबसाइट काफी काम की साबित हो सकती है। इस वेबसाइट पर लगभग सभी स्पोर्ट्स और न्यूज चैनल मिल जाएंगे। इसी के साथ, अलग-अलग भारतीय भाषाओं में टीवी चैनल मिल जाएंगे। ये लाइव टीवी स्ट्रीमिंग वेबसाइट आपको लगभग सभी क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखने की सुविधा देती है।

BBC iPlayer

URL- http://www.bbc.co.uk/iplayer

BBC नेटवर्क न्यूज के बारे में तो आपने सुना ही होगा। BBC की तरफ से डिजिटल सर्विस भी दी जाती है। सिर्फ 2012 दिसंबर में ही BBC iPlayer को करीब 174 मिलियन रिक्वेस्ट मिली थीं। iPlayer के कंटेंट में ज्यादातर टीवी शो और कुछ फिल्में मिलती हैं। हालांकि, इस वेबसाइट पर सिर्फ वही चीजें मिलेंगी जो पहले से ही टीवी पर आ चुकी हैं। इसका मचलब इसे लाइव टीवी वेबसाइट तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन फिर भी यूजर्स को काफी वेराइटी मिल जाएगी।

Bee Line TV
URL- http://beelinetv.com/

382 चैनल दिखाने वाली ये वेबसाइट अलग-अलग देशों के हिसाब से चैनल दिखाती है। अरेबिक, चीनी, पर्शियन, कोरियन और ऐसे ही कई देशों के टीवी चैनल इस वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर एंटरटेनमेंट से लेकर स्पोर्ट्स तक सभी चैनल देखे जा सकते हैं। हालांकि, इस वेबसाइट में कई देशों की लिस्टिंग नहीं है इस लिए हो सकता है कि कुछ यूजर्स को अपने काम का कंटेंट बी-लाइन टीवी में ना मिले। बहरहाल इस वेबसाइट में टीवी देखने के लिए यूजर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट का इस्तेमाल करना होगा।

Free TV Video Online
URL- http://www.free-tv-video-online.me/

इस वेबसाइट पर 500 चैनल देखे जा सकते हैं। हालांकि, यूजर्स अपने हिसाब से कुछ वीडियोज जरूर सर्च कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कई यूजर्स को ऐसा लग सकता है कि ये साइट उन्हें लिमिटेड वैराइटी देती है। होम पेज पर लेटेस्ट सीरीयल के एपिसोड अपलोड किए जाते हैं। गेम ऑफ थॉर्न्स जैसी लेटेस्ट सीरीज के एपिसोड्स होम पेज पर ही मिल जाएंगे। हां अगर आप किसी पुरानी टीवी सीरीज का कोई एपिसोड देखना चाहते हैं तो हो सकता है उसके लिए आपको मशक्कत करनी पड़े।

EPIC TV
URL- http://www.epictv.com/online_tv_USA.htm

अगर आप अमेरिकी टीवी चैनल और अमेरिकी मूविज के शौकीन हैं तो ईपीसी टीवी आपको यकीनन पसंद आ सकती है। ये वेबसाइट अमेरिका के लगभग सभी चैनल की लिस्ट रखती है। मूवी चैनल से लेकर स्पोर्ट्स तक और रिलीजन से लेकर न्यूज तक सभी चैनल इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे। यूजर्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चैनल पसंद कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं। अगर आपके सिस्टम में लेटेस्ट मीडिया प्लेयर नहीं है तो हो सकता है कि इस साइट से वीडियो स्ट्रीमिंग ना हो। किसी भी चैनल पर क्लिक करते ही उसपर चल रहा लाइव वीडियो आपको दिखने लगेगा।

Jump TV
URL- http://www.jumptv.com/

अगर आप एशियन चैनल देखने के शौकीन हैं तो जंपटीवी वेबसाइट आपके काम की साबित हो सकती है। अलग-अलग भारतीय भाषाओं के साथ कई अन्य देशों के पैकेज इस वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इसकी खासियत है लेटेस्ट टीवी शो। लाइव टीवी देखने के लिए ये अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है, लेकिन उसके लिए आपको सिस्टम में अपडेट किया हुआ फ्लैश प्लेयर सिस्टम में डालना होगा।

Free TV Hub
URL- http://freetvhub.com/

कुछ लोगों की पसंद थोड़ी अलग होती है। उन्हें सिर्फ न्यूज चैनल देखना पसंद होते हैं और अगर न्यूज देखना है तो ये वेबसाइट आपके काम की साबित हो सकती है। होम पेज पर कई टीवी चैनल की लिस्ट दिखेगी। उनमें से किसी पर भी क्लिक करते ही चैनल लाइव आपके स्क्रीन पर चलने लगेगा। तो अगर किसी खास न्यूज प्रोग्राम को लाइव अपने सिस्टम पर देखना चाहते हैं फ्रीटीवी हब आपके काम की साइट साबित हो सकती है।

shani amawasya tomorrow:शनिश्चरी अमावस्या कल, जानिए शनिदेव की पूजन

shani amawasya 2014
worship method of shani amawasya

how to worship lord shani

विधि व रोचक बातें,शनिवार को अमावस, राशि अनुसार करेंगे ये उपाय तो दूर हो सकती है दरिद्रता,शनिश्चरी अमावस्या 22 को, जानिए 2015 में कब बनेगा ये योग व उपाय"> कल (22 नवंबर) शनिश्चरी अमावस्या है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन भगवान शनिदेव के निमित्त व्रत रखता है तथा पूजन करता है, शनिदेव उसका कल्याण करते हैं। शनिदेव की पूजन विधि इस प्रकार है-

पूजन विधि
- शनिश्चरी अमावस्या के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें। सूर्य आदि नवग्रहों को नमस्कार करते हुए श्रीगणेश भगवान का पंचोपचार (स्नान, वस्त्र, चंदन, फूल, धूप-दीप) पूजन करें।
- इसके बाद लोहे का एक कलश लें और उसे सरसों या तिल के तेल से भर कर उसमें शनिदेव की लोहे की मूर्ति स्थापित करें तथा उस कलश को काले कंबल से ढंक दें। इस कलश को शनिदेव का रूप मानकर षोड्शोपचार(आह्वान, स्थान, आचमन, स्नान, वस्त्र, चंदन, चावल, फूल, धूप-दीप, यज्ञोपवित, नैवेद्य, आचमन, पान, दक्षिणा, श्रीफल, निराजन) पूजन करें।
- यदि षोड्शोपचार मंत्र याद न हो तो इस मंत्र का उच्चारण करें-

ऊं शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवंतु पीतये।
शंय्योरभिस्त्रवन्तु न:।।
ऊं शनिश्चराय नम:।।

- पूजा में मुख्य रूप से काले गुलाब, नीले गुलाब, नीलकमल, खिचड़ी (चावल व मूंग की) अर्पित करें। इसके बाद इस मंत्र से क्षमायाचना करें-

नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोस्तुते।
नमस्ते बभ्रुरूपाय कृष्णाय च नमोस्तुते।।
नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकाय च।
नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो।।
नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोस्तुते।
प्रसादं कुरूमे देवेशं दीनस्य प्रणतस्य च।।

- इसके बाद पूजा सामग्री सहित शनिदेव के प्रतीक कलश को (मूर्ति, तेल व कंबल सहित) किसी योग्य ब्राह्मण को दान कर दें। इस प्रकार पूजन के बाद दिन भर निराहार रहें और यथाशक्ति इस मंत्र का जप करें-
ऊं शं शनिश्चराय नम:।
- शाम को सूर्यास्त से कुछ समय पहले अपना व्रत खोलें। भोजन में तिल व तेल से बने भोज्य पदार्थों का होना आवश्यक है। इसके बाद यदि हनुमानजी के मंदिर जाकर दर्शन करें तो और भी बेहतर रहेगा।
जानिए क्यों है शनिदेव की नजर अशुभ

हिंदू धर्म में शनिदेव की नजर को अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिसे भी शनि देख ले उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। आखिर क्यों शनि की नजर अशुभ है। ब्रह्मवैवर्तपुराण में इसके पीछे एक कथा का वर्णन है, जो इस प्रकार है-

सूर्य पुत्र शनि का विवाह चित्ररथ नामक गंधर्व की कन्या से हुआ था, जो स्वभाव से बहुत ही उग्र थी। एक बार जब शनिदेव भगवान की आराधना कर रहे थे, तब उनकी पत्नी ऋतु स्नान के बाद मिलन की कामना से उनके पास पहुंची, लेकिन शनिदेव भगवान भक्ति में इतने लीन थे कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं चला।

जब शनिदेव का ध्यान भंग हुआ, तब तक उनकी पत्नी का ऋतुकाल समाप्त हो चुका था। इससे क्रोधित होकर शनिदेव की पत्नी ने उन्हें श्राप दे दिया कि पत्नी होने पर भी आपने मुझे कभी प्रेम की दृष्टि से नहीं देखा। अब आप जिसे भी देखेंगे उसका कुछ न कुछ बुरा हो जायेगा। इसी कारण शनि की दृष्टि में दोष माना गया है। 22 नवंबर को अगहन मास की अमावस्या है। ये अमावस्या शनिवार को होने के कारण इस बार शनिश्चरी अमावस्या का योग बन रहा है। धार्मिक मान्यता है कि शनिश्चरी अमावस्या के दिन शनिदेव के उपाय व दान करने से वे प्रसन्न होते हैं। जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती, ढय्या व महादशा हो उनके लिए शनिश्चरी अमावस्या के दिन किए गए उपाय व दान विशेष फल प्रदान करने वाले होते हैं।

उज्जैन के ज्योतिषी पं. विनय भट्ट के अनुसार पिछली बार शनिश्चरी अमावस्या का योग 26 जुलाई, 2014 को बना था, वहीं अगली बार ये योग 18 अप्रैल, 2015 को बनेगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिदेव को ग्रहों में न्यायाधीश का पद प्राप्त है। मनुष्य के अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनिदेव ही उसे देते हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-

1- किसी शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना व पूजन करें। इसके बाद प्रतिदिन इस यंत्र की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। प्रतिदिन यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीप जलाएं। नीला या काला पुष्प चढ़ाएं ऐसा करने से लाभ होगा।
2- शमी वृक्ष की जड़ को विधि-विधान पूर्वक घर लेकर आएं। शनिवार को श्रवण नक्षत्र में किसी योग्य विद्वान से अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में बांधकर गले या बाजू में धारण करें। शनिदेव प्रसन्न होंगे तथा शनि के कारण जितनी भी समस्याएं हैं, उनका निदान होगा।

bolywood Movie Review "Happy Ending"

movie rivew happy ending
Movie Review Happy ending of Saif Ali Khan

Movie Review Happy ending in Hindi

Genre: कॉमेडी, रोमांस
Director: राज निजिमोरू, कृष्णा डी.के.

'हैप्पी एंडिंग' अभिनेता सैफ अली खान की कई हिट फिल्मों का मैशअप है।
फिल्म में ऐसा एक सीन है जिसमें आंचल (इलियाना डिक्रूज) कुछ लोगों को अपनी किताबें पढ़ाकर बोर कर देती हैं। इसमें दर्शकों को ऊंघते, सोते और मोबाइल गेम खेलते दिखाया गया है। कुछ ऐसा ही नजारा इस फिल्म को लेकर सिनेमा हॉल के अंदर भी देखने को मिला।

कहानी:

फिल्म की कहानी अरमान (गोविंदा) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कभी हिट मूवी स्टार था। अरमान अपने स्टारडम को बचाने के लिए एक बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट हॉलीवुड स्टाइल में लिखवाना चाहता है और इसके लिए वो हॉलीवुड जाता है। यहां उसकी मुलाकात हॉलीवुड सुपरस्टार यूडी (सैफ अली खान) से होती है, जिसने पिछले कुछ सालों में कुछ खास नहीं लिखा है। यूडी जो रॉमांटिक कॉमेडी फिल्म नहीं लिख सकता, अरमान के कहने पर एक ऐसी ही फिल्म की कहानी लिखने पर मजबूर होता है। इसके लिए वो प्यार और प्रेरणा की तलाश करता है। इस काम में यूडी की मदद उसकी गर्लफ्रेंड आंचल (इलियाना) करती है। विशाखा (कल्कि) फिल्म में अमेरिकन रिटर्न लड़की हैं, जो यूडी के लिए क्रेजी हैं। फिल्म के अंत में यूडी के काम और प्यार दोनों की हैप्पी एंडिंग होती है।

एक्टिंग:

हमशकल्स के फ्लॉप होने के बावजूद सैफ एक बार फिर कॉमेडी फिल्म से दर्शकों के सामने आए। हैप्पी एंडिंग में भी उनका रोल उनकी पिछली फिल्मों (हम तुम, सलाम नमस्ते, लव आज कल) से मिलता है, जिसमें वो एक बेफिक्र और केयरलेस इंसान की भूमिका में थे। हालांकि, सैफ ने अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन फिल्म की स्टोरी में उनके करने के लिए कुछ नया नहीं था। वहीं, लीड एक्ट्रेस इलियाना ने दर्शकों और अपने फैन्स को जरूर निराश किया है।

डायरेक्शन:

फिल्म का डायरेक्शन बिल्कुल भी कसा हुआ नहीं है। इसमें कई ऐसे सीन हैं जिसकी जरूरत ही नहीं थी। ऐसा ही एक सीन है विशाखा (कल्कि) और यूडी (सैफ अली खान) के बीच का, जिसमें विशाखा बताती है कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद फिजूल का 15 मिनिट का ड्रामा होता है और फिर विशाखा खुलासा करती हैं कि वो झूठ बोल रही थीं। फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जिनमें एक्टर्स और खासकर गोविंदा का और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था।

म्यूजिक:

‘नाचो साले जी फाड़ के..’ गाना पहले ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुका है। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और पसंद किया जा रहा है। क्यों देखें: यदि आपके पास इस वीकेंड करने के लिए कुछ अच्छा नहीं है तो इस फिल्म की बुकिंग करा सकते हैं। यदि आप हैप्पी एंडिंग मिस कर देंगे, तो कुछ ज्यादा मिस नहीं करेंगे।

bollywood Movie Review Happy Ending

"Happy Ending" is a mashup of actor Saif Ali Khan's many hits.
  It is a scene in the film in which region (Ileana Dikruj) tend to bore people by giving their books. The audience sleeping, sleeping and have been shown to play mobile games. Some of the same story in the film also saw the cinema hall.

 

Story of movie happy ending

:

The film Armaan (Govinda), which revolves around a movie star was never hit. Desires to save his stardom in a Bollywood style Hollywood movie script wants to write and she is Hollywood. Here he met the Hollywood superstar UD (Saif Ali Khan) is not written much in the last few years. UD the Romantik can not write comedy, yearn to say is forced to write a similar story. She is looking for love and inspiration. This work helped her girlfriends region UD (Ileana) is. Vishakha (Kalki) returns in the movie American girl who's crazy for UD. At the end of the film's happy ending is both UD work and love.  

Acting in movie happy ending

:

Saif Humshakals Despite the flop comedy once again came from the audience. Happy ending his role in his previous films (we, Salaam Namaste, Love Aaj Kal) meets in which she played the role of a relaxed and Careless person. However, Saif is good acting, but the story of the movie was nothing new to him. However, the lead actress Ileana has disappointed the audience and to my fans.  

Direction in movie happy ending

:

Direction of the film is not tight at all. There are many such scenes, which was required. It is a scene Vishakha (Kalki) and UD (Saif Ali Khan) between the Vishakha says that she's pregnant. After this 15-minute drama of nonsense and then reveal that they've been lying Visakha. There are many scenes in the movie and the actors and especially Govinda could be better used.

Music in bollywood movie happy ending

:

'Dance brother in law tearing .. "song is already up on the tongue of the audience. The film's music is good and the like.  

Reason to watch happy ending

:

If you do not have something nice to do this weekend can book the film. Happy Ending'll miss you, so do not miss much.

LATEST GOVERNMENT JOBS IN MPSC 2014,Manipur Public Service Commission

MPSC JOBS IN 2014
GOVERNMENT JOBS IN MPSC 2014

MPSC JOBS 2014

Manipur Public Service Commission
Rank: 249
Name of Post: School lecturer - 217 posts, Assistant Agriculture Officer - 32 post
  Qualification: School lecturer - a minimum of 50 percent marks from a recognized university with a Masters degree in a related subject
Assistant Agriculture Officer - or Horticulture BSc in Agriculture from a recognized university
Age: Max 38 years
Here's how to apply: Interested and qualified candidates should submit to the Commission their applications in the prescribed format. Applications will not be accepted via mail
Selection: on the basis of written test and interview
Closing Date: December 6, 2014
  For more information, visit the website at http://www.mpscmanipur.gov.in/

Fastest 17 ODI Centuries:Hashim Amla breaks Virat kohli's ODI world record

odi world record fastest odi century
Hashim Amla breaks Virat kohli's ODI world record

South African cricketer Hashim Amla breaks Virat kohli's ODI world record

South African batsman Hashim Amla Indian star Virat Kohli has shattered the world record. Who has the fastest century in ODI batsman Amla became 17. He's just 98 career 17 th Century made a career shift.
Virat Kohli was the feat in 112 th inning. Century 17 ODI innings while playing less than 100 staff who provide the only batsman in the world.  

These are veteran who has the fastest century in ODI 17 -
Hashim Amla - 98 innings
Virat Kohli - 112 innings
AB de Villiers - 156 innings
Sourav Ganguly - 170 innings.
Act against Australia
Staff in this amazing third ODI against Australia than here in Canberra. Staff faced 115 balls with 9 fours scored 102. To shift their records clean bowled over by Josh Hejlvud.
  South Africa lost on ...
 

Could not win Century protease team of staff records. Aaron Finch Australia on the back of the Century 330-run target protease placed in front of the team. In reply, South Africa scored a team total of 256 all out in 44.3 overs occurred. Captain AB de Villiers scored 52. The 73-run victory in the five-match series with a host of Australia took a 2-1 lead.  

Mitchell Stark costs for Australia 4 wickets for 32 runs. Josh Hejlvud 3 wickets at the cost of 51 runs. Ken Richardson and Mitchell Marsh won 1-1 wickets.

Close to becoming the fastest five Hazari

Staff at an average of 53.95 in 98 ODI innings scored 4910. They are the fastest 5,000 ODI runs are close to breaking the world record. Currently the record jointly Viv Richards of the West Indies and India's Virat Kohli name. Both batsmen had topped 114 5000 th inning.

ODI centuries against all Test-playing nations

Amla is one of the few players who have put hundreds ODI against all Test-playing teams. Australia was the only remaining in the list, given the chance, he met in Canberra.

The spectacle, only Sachin Tendulkar, Ricky Ponting and Herschelle Gibbs said. Staff joined the elite group. Virat Kohli South Africa ODI century just have not.

Various Test playing against teams like this are hundreds of staff -
Australia - 1
Bangladesh - 1
England - 1
India - 2
New Zealand - 1
Pakistan - 2
Sri Lanka - 3
West Indies - 2
Zimbabwe - 3
Hashim Amla In 2014 scored 5th Century

Hashim Amla form this year are amazing. 5th ODI average of 57.06 in the 16 century is formed. Kohli second jointly and Aaron Finch, who scored 4-4 centuries.

Hashim Amla five centuries were thus -
109 runs - v Sri Lanka, Colombo - July 6, 2014
101 - v Sri Lanka, Pllekl - July 9, 2014
122 * Run - vs Zimbabwe, Bulawayo - August 17, 2014
119 runs - vs. New Zealand, Mount Monganui - October 21, 2014
102 runs - vs. Australia, Canberra - November 19, 2014

godman Rampal's supporters clash with police

baba rampal vs police attack
baba sant Rampal's supporters clash with police

Rampal's supporters clash with police

अवमानना के मामले में कोर्ट में उपस्थित न होकर हरियाणा सरकार के लिए चुनौती बने बाबा रामपाल को गिरफ्तार करने में नाकाम रही पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर अपना अभियान शुरू किया। मंगलवार को 45 हजार सुरक्षा बलों और रामपाल के समर्थकों के बीच चले 6 घंटे के संघर्ष के बावजूद रामपाल को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। उधर, बुधवार को आश्रम से 4 शव बाहर निकाले गए। आश्रम प्रबंधन का दावा है कि इन लोगों की मौत पुलिस की कार्रवाई में हुई है, वहीं पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। बता दें कि बरवाला स्थित सतलोक आश्रम पर धावा बोलने पहुंची पुलिस पर रामपाल के अनुयायियों ने मंगलवार को जबर्दस्त हमला किया था। बाबा की फौज छतों-दीवारों पर से और सीआरपीएफ, आरएएफ व राज्य पुलिस के जवान बाहर से एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा लिए रहे। दोनों ओर से 200 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पुलिस आश्रम की केवल बाहरी दो दीवारों को ही गिरा पाई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वे दीवार गिराकर अंदर घुसे तो पाया कि संत समर्थकों ने सिलेंडरों की कतारें खड़ी कर रखी हैं। अंधेरा होने पर पुलिस ने शाम को ऑपरेशन रोक दिया।

आश्रम प्रवक्ता का दावा- 5 महिला साधकों समेत 8 की मौत
आश्रम के प्रवक्ता राजकपूर ने दावा किया है कि 5 महिला साधकों सहित 8 लोगों की मौत हुई है। लेकिन डीजीपी एसएन वशिष्ठ ने कहा,"हमारी कार्रवाई में कोई मौत नहीं हुई।" घायलों को बरवाला, हिसार और अग्रोहा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 125 के करीब पुलिस जवान भी घायल हुए हैं। 9 को गोली लगी, एक एसएचओ की गर्दन में। 76 की हालत गंभीर है। घायलों में सिपाही से लेकर डीएसपी रैंक के अफसर भी हैं। करीब 30 पत्रकार-फोटोग्राफर जख्मी हुए हैं।

6 घंटे की खूनी झड़प में 90 राउंड फायर आश्रम के भीतर से
पुलिस के मुताबिक, हथियारों से लैस कमांडोज सहित आश्रम में 15 से 20 हजार लोग हैं। मंगलवार को पुलिस ने पहले सुबह 11.30 बजे आश्रम खाली करने की चेतावनी दी। फिर करीब 12 बजे सुरक्षा बल के जवान जैसे ही आश्रम की ओर बढ़े, भीतर से गोलीबारी शुरू हो गई। देखते ही देखते पेट्रोल बम, पत्थर, आंसू गैस के गोले और तेजाब के पाउच भी चलने लगे। बाबा के सैकड़ों निजी कमांडोज ने जवानों पर सीधी फायरिंग की। शाम पांच बजे तक वे करीब 90 राउंड फायर कर चुके थे। इतना ही नहीं, पेट्रोल और डीजल फेंक कर पुलिसकर्मियों को जलाने की कोशिश भी की गई।

समर्थकों ने जलाई जेसीबी मशीन दीवार गिराने आगे बढ़ी जेसीबी मशीन को अनुयायियों ने पहले पेट्रोल बम फेंककर आग लगाई और फिर पेट्रोल से भरी बाल्टी फेंक कर जला दिया। संत के समर्थक भारी पड़ने लगे तो पुलिस ने भी शुरू की जवाबी कार्रवाई। पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े। पत्थर के जवाब में पत्थर बरसाए। पानी की बौछारों से मेन गेट पर बैठी महिलाओं को खदेड़ने की कोशिश की। वे नहीं हटीं तो लाठीचार्ज किया गया। लगभग शाम चार बजे पुलिस ने आधे घंटे का वक्त देते हुए आश्रम खाली करने की दोबारा चेतावनी दी। इसका भी उग्र समर्थकों पर कोई असर नहीं हुआ। रात में भी पुलिस ने आश्रम को घेरे रखा।

आत्मदाह की कोशिश करने वाली दो महिलाएं बाहर आईं
शाम को आश्रम से बाहर दो महिला साधक झुलसी अवस्था में बाहर आईं। उनका चेहरा व हाथ झुलसा हुआ था। इनकी पहचान दिल्ली निवासी निर्मला देवी और अहमदाबाद निवासी गीता देवी के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खुद पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

आश्रम का दावा-गोली नहीं चलाई
आश्रम के प्रवक्ता राजकपूर ने कहा कि आश्रम की तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई गई। पुलिस ने बम फोड़े हैं। उनके एक हजार से अधिक साधक घायल हुए हैं, जो फिलहाल आश्रम में हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रशासन से कोई बात नहीं होगी। उन्होंने पांच महिला साधकों की मौत का दावा किया। कहा-उनके शव आश्रम में रखे हैं। राजकपूर ने फिर दावा किया कि संत रामपाल आश्रम में नहीं हैं।

केंद्रीय दखल- रिपोर्ट तलब इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्र सरकार हरियाणा को और पुलिस बल देने को तैयार है। रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर अर्धसैनिक बलों के 20 हजार जवान पहले से तैनात हैं। वहीं, मीडियाकर्मियों पर लाठी बरसाने और उनके कैमरे तोड़ने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने भी डीजीपी से ब्योरा मांगा है।

क्‍यों आई यह नौबत
अवमानना मामले में गैर जमानती वारंट के बावजूद सतलोक आश्रम के संचालक बाबा रामपाल को दो तारीखों (10 आैर 17 नवंबर) पर नहीं पेश किए जाने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने अब 21 नवंबर को बाबा को पेश करने के लिए कहा है।

क्‍यों जारी हुआ है गैर जमानती वारंट
12 जुलाई, 2006 को हरियाणा के रोहतक के करौंथा में बाबा रामपाल द्वारा संचालित सतलोक आश्रम के बाहर जमा भीड़ पर हुई फायरिंग में झज्जर के एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के भाई का कहना है कि गोली आश्रम की ओर से चली थी। इस मामले में बाबा रामपाल और उनके 37 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। करौंथा स्थित सतलोक आश्रम का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इसी मुद्दे पर 12 मई, 2013 को करौथा में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 14 मई, 2013 को पुलिस ने आश्रम खाली कराया। संत रामपाल बरवाला स्थित आश्रम में चले गए। करौंथा आश्रम को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। इन्हीं मामलों में बाबा रामपाल और उनके अनुयायियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। रामपाल की पेशी से छूट खत्म होने के बाद हिसार कोर्ट में 14 मई, 2014 को उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। सुनवाई के दिन समर्थकों ने कोर्ट परिसर में घुसकर बवाल काटा। वकीलों से हाथापाई की और जजों के खिलाफ नारेबाजी भी की। हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया। उनको पेश होने का आदेश दिया गया। कई सुनवाई पर बाबा पेश नहीं हुए तो अदालत ने रामपाल और उनके अनुयायी व सेवा समिति के अध्यक्ष रामकुमार ढाका के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। ढाका पेश हो चुके हैं, उन्हें जमानत भी मिल गई है।

Baba Rampal challenged haryana police at hisar

In the case of contempt of court appearance challenged the state government has failed to arrest Baba Rampal police on Wednesday began its operation once again. On Tuesday, 45 thousand out of 6 hours between security forces and supporters of Rampal Rampal despite the conflict could not be arrested. The four bodies were taken out of the ashram on Wednesday. Ashram management claims that these deaths occurred in the police action, the police denied this.

Despite the non-bailable warrant for contempt of court for not being challenged by the Haryana government Satlok Ashram (Hisar), the operator has failed to arrest Baba Rampal said Wednesday that police will not hold until Baba, the campaign will continue until then. Including treason against Rampal is filed under sections. Haryana DGP SN Vasishta said in a press conference that the current phase of the operation of the home supporters will be pulled from within Rampal. They clash on Tuesday confirmed the death of five women and one child. However, his death being talked about in the police action. He is accused in the ashram Rampal, but due to the presence of ten to fifteen thousand innocent people, our first priority is to save them. He said that ten thousand people have been thrown out and about five thousand people left out.

जयपुर का आज 287वां स्थापना दिवस है

jaipur day celebration
287th foundation day of Jaipur

287th foundation day celebration of Jaipur

जयपुर का आज 287वां स्थापना दिवस है। विरासत की नींव पर विकास की बुलंदी छूता यह शहर अपनी सांस्‍कृतिक और स्‍थापत्‍य विरासत के लिए विश्‍व विख्‍यात है। आज जयपुराइट्स हर उस लम्‍हे के लिए गुलाबी नगरी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं जो उनहोंने यहां अमन और सकून से गुजारा है। यह शुक्रिया कोई बर्थडे केक काटकर तो कोई सोशल साइट्स पर यहां की आबोहवा में गुजारे पलों को साझा कर अदा कर रहा है। फेसबुक और ट्विटर जयपुराइट्स अपने फोटोज शेयर और जयपुर को टैग कर 287वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है।

आइएं जयपुराइट्स के साथ उनके ऐसे ही सोशल पोस्‍ट्स के साथ जयपुर के स्‍थापना दिवस का जश्‍न मनाएं। यहां जयपुराइट्स की ओर से पोस्‍ट की गई तस्‍वीरों को साझा किया गया है। आइए, अपने इस गुलाबी शहर के स्थापना दिवस पर इसे अपने लाइक्स और टैग्‍स से सराबोर कर दें।

Jaipur 287 th Foundation Day today. Development on the foundations of heritage and architectural heritage high touch the city is renowned for its cultural. Today Jaypuraits pink city for the moment thank everyone who passed by He is a peace and relaxing. Thank you cut a birthday cake it on any social sites to share moments spent here has been playing in the climate. Facebook and Twitter Jaypuraits share your photos and Jaipur is tagged Celebrate 287 th birthday.

lucknow zoo jayson children day interesting :ZOO में चिम्पैंजी को आया गुस्सा, पत्थर उठा कर लोगों को दौड़ाया

gorilla in lucknow zoo
lucknow zoo

Gorrila'Chimpanji "got angry in lucknow zoo

Lucknow Zoo on Friday, Jason 'Chimpanji "got angry. Frustrated by Huting children to collect the stone. Nonetheless, he has not Huting children throw on the grill brick has unleashed its fury. A few seconds left on the sidelines of the interesting sight was captured by photographer.

On the occasion of Children's Day drew a crowd of children was in Lucknow Zoo. They go to Kautuhlvs each enclosure were animals were watching and admiring. Seeing the animals in the zoo crowd suddenly too much came out of their enclosure. The enclosure of a bunch of kids come to Jason. Seeing Jason began to make noise.  

In the beginning the children Huting Jason tried to ignore, but then he got angry when the child does not agree. Prior to his chair up to the stone deposits. Retorts then threw a large brick. Jason was suddenly shocked the behavior children.  

Probably did not expect the children to move to Jason. As the brick thrown by Jason, small children were quiet out of fear. He immediately understood its own in the recession of. Jason then went back to his house silently down from the chair. Jason's popularity can be gauged from the fact that the idea is on Facebook itself. Click here to go to Jason's Facebook page.  

Children's Day of the record-breaking Lucknow Zoo. Thirteen thousand spectators arrived around half the zoo on Friday. Typically, these were just students, about eleven thousand. Zoo director Anupam Gupta zoo visitors came in 2013, while 5670 was 6,800 in 2012. This figure. The Children's Day this year reached 13 thousand 500 visitors zoo.

अनाज की बोरियां चढ़ाने-उतारने वाले मजदूरों की सैलरी 4 लाख रुपए महीने

fci labours highly income jobs
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में मजदूरों की सैलरी 4 लाख रुपए प्रति महीना

अनाज की बोरियां चढ़ाने-उतारने वाले मजदूरों की सैलरी 4 लाख रुपए महीने

डॉक्टरों, बिजनेस प्रोफेशनल्स और इंजीनियरों की मासिक सैलरी लाखों में होना एक बार सामान्य सा लगता है, लेकिन सरकारी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में कुछ ऐसे मजदूर हैं, जिनकी मासिक आय इससे भी ज्यादा है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2014 में यहां काम करने वाले 370 वर्करों को 4 लाख रुपए का वेतन दिया गया। इस सैलरी में भत्ते, इनसेंटिव, एरियर और ओवरटाइम भी शामिल है। इसके अलावा, इसी महीने 386 वर्करों को 2 से ढाई लाख रुपए की सैलरी दी गई।

अखबार ने कुछ दस्तावेजों के हवाले से दावा किया है कि एफसीआई में कथित तौर पर कुछ 'मजदूर गैंग' हैं, जिन्होंने एक खास सिस्टम बना रखा है। इसके तहत सरकारी खजाने से इन्हें इतने बड़े पैमाने पर सैलरी और भत्ता आदि मिलता है। खबर के मुताबिक, हड़ताल की धमकियों के अलावा एफसीआई मैनेजमेंट और वर्करों के बीच हुए कुछ कड़े समझौतों की वजह से वर्करों को मिलने वाले भत्तों में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। इसके अलावा, वर्करों की कमी ने भी इस समस्या को और बढ़ाया है। हालांकि, कुछ डिपो में अतिरिक्त मजदूर भी हैं, लेकिन बहुत सारे जगह ऐसे हैं, जहां वर्क लोड बहुत ज्यादा है।

क्या है तरीका

एफसीआई के सूत्र और एक्सपर्ट बताते हैं कि अच्छी सैलरी पाने वाले लोडर अपने नाम पर मजदूरों को रख लेते हैं, जिन्हें वे अपना काम करने के लिए 7 से 8 हजार रुपए देते हैं। कितनी बोरी लोड किए गए या उतारे गए, इस आधार पर भी वेतन मिलता है। सूत्रों के मुताबिक, लोडिंग व अनलोडिंग के आंकड़ों को बढ़ाचढ़ाकर बताया जाता है ताकि ज्यादा सैलरी ली जा सके। यहां तक कि कभी कभी लोड किए जाने वाले बोरों की संख्या 500 से भी ज्यादा बताई जाती है।

G20 summit:PM Narendra Modi Australia visit

G20 summit australlia
PM Narendra Modi Australia visit in G20 summit

GROUP-20 summit 2014 in Brisbane (Australia)

November 15 to 16 Brisbane (Australia) G-20 is hosted. So, the question arises what the general reader, the G-20? After the summit debate is on what? More about G-20 in the next slide:  

 

What is the G-20 Summit?

GROUP-20 to G-20 is meant. The world's 19 most powerful nations and the European Union (European Group) is a group. It was founded in 1999 by the Foreign Ministers. But since the financial crisis in 2008 led the finance ministers from the Group of the Global Forum was given to the top leaders of the countries.  

75 to 85 percent of the world economy and global trade, the group controls. USA, Canada, UK, France, Australia, Germany, China, India, Russia, the country every year, G-20 Summit to meet and discuss the world economic situation. This is the 8th G-20 Summit 2014 hosts Australia. The summit will be in Turkey in 2015.

G-20 summit, the leaders of all nations (Prime Minister or President) to participate. Also invited to the summit is the guest countries. Every year, Spain's permanent invitee. The Australia New Zealand, Singapore, Myanmar, Senegal and Mauritania have been invited to the summit. Are taking part in the 5300 Summit Deligets, 2300 media event will cover the different countries.

G-20 Summit Agenda 2014?

Summit to be held in Australia in his presidency to give priority to the increase of the economy. Australia's Prime Minister Tony Abbott has made it clear that he can not make it Tokfest. This time the theme of the meeting is set to three.

1. To promote the private sector and enhance its capabilities.
2. The current economy flexible to future risks.
3. bring together global institutions.

Expenses and profits in a G20 host in australlia 2014?

Australian Government Summit in the past three years, 44.5 million Australian dollars (2.3 billion) are spent. Brisbane from the Summit 100 million Australian dollars (5.3 billion) is expected to earn.  

security of leaders in G20 summit 2014 in australlia?

G-20 will be the world's most influential and powerful leaders. Administration for their security personnel are deployed six thousand policemen and 1900. Brisbane them the right to search any person who is suspected to be. Damage in the name of safety accessories such as police, Toy Cars, Tind food, kites and surf boards are restricted in some areas. Supply of eggs and snakes in Brisbane or in all areas is prohibited. Brisbane's Central Business District (CBD) as security arrangements have been tremendous. Everywhere on the streets of big black stand Dngarodhi vehicle. Helicopters in the sky is being monitored. Nearly 27 organizations and groups have been allowed to protest during the summit, but it is designed for the particular area.

expensive suites for leaders on G20 summit in australlia?

US President Barack Obama has appointed Marriott hotel. It's a night to rent the suite is Rs 1.35 lakh. Meanwhile, the British prime minister was appointed Treasury Hotel, whose rent is Rs 70. (Read: Learn how the G20 leaders are staying at the hotel). However, understanding and seeing the joy on the faces of Brisbane have sex Vkars. According to the report, in the form of sex workers has increased considerably. The city of Las Vegas has been named on the lines Bris Vegas.

Kaalbhairav Temple In Ujjain MP:यहां शराब पीते हैं कालभैरव, कहां जाती है कोई नहीं जानता

kaalbhairav temple in ujjain mp
कालभैरव को मदिरापान कराते हुए पं. ओमप्रकाश चतुर्वेदी। फोटो 1- गोल घेरे में शराब से भरी चांदी की प्लेट। फोटो 2- मदिरापान के बाद खाली प्लेट।
kaalbhairav temple in ujjain

Kalabhairava drink alcohol

हमारे देश में ऐसे अनेक मंदिर हैं, जिनके रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। ऐसा ही एक मंदिर है मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान कालभैरव का। इस मंदिर के संबंध चमत्कारी बात ये है कि यहां स्थित कालभैरव की प्रतिमा शराब का सेवन करती है। प्रतिमा को शराब पीते हुए देखने के लिए यहां देश-दुनिया से काफी लोग पहुंचते हैं।

How to worship Kalabhairava

There are many temples in our country, whose secret up until today has no curtain. It is a temple in Ujjain, Madhya Pradesh Kalabhairava of God. The temple is located at the connection point is miraculous statue of Kalabhairava consumes alcohol. The statue here to drink a lot of visitors from the country and the world.

Pt temple priest. Om Prakash Chaturvedi Avanti section of the Skanda Purana, the temple is described. Pt. Chaturvedi the Vaishnava nature of the temple of God is worshiped Kalabhairava. There are also many legends attached to the temple. It was the king of Ujjain Kalabhairava Mahakala God this place is appointed to protect the city. So Kalabhairava called the city inspector. Kalabhairava eighth (November 14, Friday) we have the opportunity to tell you a few features of the temple are:

मंदिर के पुजारी पं. ओमप्रकाश चतुर्वेदी के अनुसार इस मंदिर का वर्णन स्कंदपुराण के अवंति खंड में मिलता है। पं. चतुर्वेदी के अनुसार इस मंदिर में भगवान कालभैरव के वैष्णव स्वरूप का पूजन किया जाता है। इस मंदिर से जुड़ी अनेक किवंदतियां भी प्रचलित हैं। उज्जैन के राजा भगवान महाकाल ने ही कालभैरव को इस स्थान पर शहर की रक्षा के लिए नियुक्त किया है। इसलिए कालभैरव को शहर का कोतवाल भी कहा जाता है। कालभैरव अष्टमी (14 नवंबर, शुक्रवार) के मौके पर हम आपको इस मंदिर की कुछ विशेषताएं बता रहे हैं-

भगवान कालभैरव का मंदिर क्षिप्रा नदी के किनारे भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां भगवान कालभैरव की प्रतिमा को शराब का भोग लगाया जाता है और आश्चर्य की बात यह है कि देखते ही देखते वह पात्र जिसमें शराब का भोग लगाया जाता है, खाली हो जाता है। यह शराब कहां जाती है, ये रहस्य आज भी बना हुआ है। यहां रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और इस चमत्कार को अपनी आंखों से देखती है।

How to blessed by Kalabhairava

पं. चतुर्वेदी ने बताया कि कालभैरव को शराब अर्पित करते समय हमारा भाव यही होना चाहिए कि हम हमारी समस्त बुराइयां भगवान को समर्पित करें और अच्छाई के मार्ग पर चलने का संकल्प करें। मदिरा यानी सुरा भी शक्ति का ही एक रूप है। इस शक्ति का उपभोग नहीं किया जाना चाहिए। इसका उपभोग करने वाला व्यक्ति पथभ्रष्ट हो जाता है। करीब एक दशक पहले मंदिर के चारों ओर हुई थी खुदाई

पं. चतुर्वेदी के अनुसार करीब एक दशक पहले मंदिर की इमारत को मजबूती देने के लिए बाहर की ओर निर्माण कार्य करवाया गया था। इस निर्माण के लिए मंदिर के चारों ओर करीब 12-12 फीट गहरी खुदाई की गई थी। इस खुदाई का उद्देश्य मंदिर का जीर्णोद्धार करना था, लेकिन यह खुदाई देखने के लिए काफी लोग यहां पहुंचते थे। सभी जानना चाहते थे कि जब कालभैरव शराब का सेवन करते हैं तो वह शराब कहां जाती है।

इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए खुदाई कार्य के दौरान काफी लोग आए, लेकिन खुदाई में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे लोगों के इस प्रश्न का समाधान हो सके। इस मंदिर के बारे में कई किवंदतियां ऐसी भी हैं कि अनेक वैज्ञानिक इस मंदिर का रहस्य जानने के लिए आए, लेकिन वे भी इस चमत्कार के पीछे का कारण जान नहीं पाए।

पं. चतुर्वेदी के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष हो अगर वह यहां आकर भगवान कालभैरव को शराब चढ़ाए तो राहु दोष का प्रभाव कम होता है। यदि किसी व्यक्ति को पूरी मेहनत के बाद भी मान-सम्मान नहीं मिल पा रहा है तो उसे काल भैरव की पूजा करनी चाहिए। काल भैरव की पूजा करने वाले भक्तों को समाज में और घर-परिवार में मान-सम्मान भी प्राप्त होता है।

भगवान कालभैरव का मंदिर मुख्य शहर से कुछ दूरी पर बना है। यह स्थान भैरवगढ़ के नाम से प्रसिद्ध है। कालभैरव का मंदिर एक ऊंचे टीले पर बना हुआ है, जिसके चारों ओर परकोटा (दीवार) बना हुआ है। पं. चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर की इमारत का जीर्णोद्धार करीब एक हजार साल पहले परमार कालीन राजाओं ने करवाया था।

इस निर्माण कार्य के मंदिर की पुरानी सामग्रियों का ही इस्तेमाल किया गया था। मंदिर बड़े-बड़े पत्थरों को जोड़कर बनाया गया था। यह मंदिर आज भी मजबूत स्थिति में दिखाई देता है। प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (कालभैरव अष्टमी) को भगवान कालभैरव की सवारी निकाली जाती है। पुराणों में जिन अष्टभैरव का वर्णन है, उनमें ये प्रमुख हैं।

इस मंदिर में भगवान कालभैरव की प्रतिमा सिंधिया पगड़ी पहने हुए दिखाई देती है। यह पगड़ी भगवान ग्वालियर के सिंधिया परिवार की ओर से आती है। यह प्रथा सैकड़ों सालों से चली आ रही है। इस संबंध में मान्यता है कि करीब 400 साल पहले सिंधिया घराने के राजा महादजी सिंधिया शत्रु राजाओं से बुरी तरह पराजित हो गए थे। उस समय जब वे कालभैरव मंदिर में पहुंचे तो उनकी पगड़ी यहीं गिर गई थी।

तब महादजी सिंधिया ने अपनी पगड़ी भगवान कालभैरव को अर्पित कर दी और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इसके बाद राजा ने सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त की और लंबे समय तक कुशल शासन किया। भगवान कालभैरव के आशीर्वाद से उन्होंने अपने जीवनकाल में कभी कोई युद्ध नहीं हारा। इसी प्रसंग के बाद से आज भी ग्वालियर के राजघराने से ही कालभैरव के लिए पगड़ी आती है।

भोपाल-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर स्थित उज्जैन एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां लगभग हर ट्रेन का स्टापेज है। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से उज्जैन मात्र 60 किलोमीटर दूर है। यह दूरी बस या निजी वाहन से आसानी से तय की जा सकती है।

कालभैरव मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर घुसते ही कुछ दूर चलकर बांई ओर पातालभैरवी का स्थान है। इसके चारों ओर दीवार है। इसके अंदर जाने का रास्ता बहुत ही संकरा है। करीब 10-12 सीढिय़ां नीचे उतरने के बाद तलघर आता है। तलघर की दीवार पर पाताल भैरवी की प्रतिमा अंकित है। ऐसी मान्यता है कि पुराने समय में योगीजन इस तलघर में बैठकर ध्यान करते थे।

कालभैरव मंदिर से कुछ दूरी पर विक्रांत भैरव का मंदिर स्थित है। यह मंदिर तांत्रिकों के लिए बहुत ही विशेष है। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर की गई तंत्र क्रिया कभी असफल नहीं होती। यह मंदिर क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित है। विक्रांत भैरव के समीप ही श्मशान भी है। श्मशान और नदी का किनारा होने से यहां दूर-दूर से तांत्रिक तंत्र सिद्धियां प्राप्त करने आते हैं।