Creative beards shape
Like many people in this world are the peculiar hobby. Nobody likes to keep his hair long, so do not cut your nails keeps long. Now see for them. What about looking after their hobbies. Sir, that if he extended his Muchcon Murncen not the point of the garment hanger to hang.The event was attended by many people, who had stretched awkwardly mustaches and beards.
The competition was held in 18 categories in three divisions, the mustache, partial beard and full beard were included. 3-3 people from each of these categories were awarded.
इस दुनिया में लोगों को कई तरह के अजीबोगरीब शौक होते हैं। कोई अपने बाल लंबे रखना पसंद करता है, तो कोई अपने नाखून नहीं काटकर उन्हें लंबा करता रहता है। अब इनको ही देख लीजिए। इनके शौक को देखने के बाद क्या कहेंगे। जनाब ने अपनी दाढ़ी को इस कदर बढ़ाया है कि मानो वो दाढ़ी न होकर चूहेदानी बन गई है।
हालांकि, इन्होंने ये दाढ़ी शौक से नहीं बढ़ाई है, बल्कि जंगली जानवरों की तरह इनकी दाढ़ी के पीछे का राज एक विज्ञापन है। यह वाई एंड आर और इलेक्ट्रिक आर्ट द्वारा चलाया जा रहा विज्ञापन अभियान 'फ्री योर स्किन' का हिस्सा है। इस तरह की अजीबोगरीब दाढ़ियों के जरिए लोगों को ये बताने की कोशिश की गई है कि शिक रेजर कुछ खास ही किस्म का है। इस तरह के वीयर्ड विज्ञापन कम ही देखने को मिलते हैं। ये अपने आप में एक तरह का आर्ट है। बता दें कि शिक रेजर अमेरिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय न्यू जर्सी के न्यू प्रोविडेंस एरिया में है।