Movie Review: 'Rang Rasiya'

rang rasiya movie review
Bollywood movie Rang Rasiya

Bollywood Movie Review: 'Rang Rasiya'

Genre: ड्रामा
Director: केतन मेहता

'Rang Rasiya' story touches our society centuries ago, where a painter is to give shape to their feelings and fantasies colors. This is termed obscene photographs of the painter and runs on that case.

Story of Rang Rasiya

The film is a painter Ravi Varma (Randeep Hooda), which revolves around nude pictures of Hindu deities making is clouded in controversy. Ravi Verma is married, but breaks down shortly after. During this visit Sun Sungdha (Nandana Sen) occurs. Bachelor's falling in love with him the beauty of the sun. Sun, Bachelor him into his paintings, thereby raising questions on religious guru and it takes some organization. A section of the society to make such photos condemning her character considers her punishment. Sun questioned that finally allowed him to create a picture of Hindu deities who have filed suit in Dillkort. After all, there are attacks on Sunday. Sun's paintings and touching journey of her life film reaches its end.

Direction of Rang Rasiya

Ketan Mehta's 'Rang Rasiya' before 'Tue Pandey: The Rising' have made such period film. Ketan films are offbeat and somewhat similar 'Rang Rasiya' too. Since the film tells the story about 100 years old, so it matters hugely in filming background. Ketan well as the time frame is further enhanced frame rate. Boldness in the film, but he will feel too lewd not belonging only part of the story.

Acting in Rang Rasiya

Randeep Hooda is acting amazing. The film was shot long time ago, in spite of Randeep work is interesting. Nandana Sen has lived his character. Paresh Rawal as the cast, Gaurav Dwivedi and Vipin Sharma also deserves praise.  

Music of Rang Rasiya

'Rang Rasiya' commercial films is slightly different. The music of the film coincides with its subject and helps in taking the story forward.  

why watch Rang Rasiya

Ketan Mehta's 'Rang Rasiya' will undoubtedly prefer a particular audience, but the audience were bored with commercial films can play bets on this film. Both the story and the acting will give you a new experience.

'रंग रसिया' की कहानी सदियों पहले के हमारे समाज को छूती है, जहां एक पेंटर अपनी भावनाओं को रंगो और कल्पनाओं से आकार दे रहा है। इस दौरान पेंटर की कुछ तस्वीरों को अश्लील करार दिया जाता है और उस पर केस चलता है।

कहानी

फिल्म की कहानी एक पेंटर रवि वर्मा (रणदीप हुड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि हिन्दू देवी-देवताओं के निर्वस्त्र तस्वीरें बनाकर विवादों में घिर जाता है। रवि वर्मा की शादी होती है, लेकिन कुछ ही समय बाद टूट जाती है। इसी दौरान रवि की मुलाकात सुंगधा (नंदना सेन) से होती है। रवि सुगंधा की खूबसूरती में पड़कर उससे प्रेम करने लगता है। रवि, सुगंधा को अपनी पेंटिग्स में जगह देता है, जिससे धार्मिक गुरु और कुछ संगठन उस पर सवाल उठाने लगते हैं। इस तरह की तस्वीरें बनाने पर समाज का एक धड़ा उसकी निंदा करते हुए उसे सजा का पात्र मानता है। रवि पर सवाल उठते हैं कि आखिर उसे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर बनाने की इजाजत किसने दी..कोर्ट में मुकदमा दायर होता है। रवि पर आखिरकार हमले भी होते हैं। रवि की पेंटिंग्स और उसकी जिंदगी की जर्नी को छूते हुए फिल्म अपने अंत तक पहुंचती है।

डायरेक्शन

केतन मेहता 'रंग रसिया' से पहले 'मंगल पांडे: द राइजिंग' जैसी पीरियड फिल्म बना चुके हैं। केतन की फिल्में लीक से हटकर होती हैं और कुछ ऐसी ही 'रंग रसिया' भी है। चूंकि फिल्म तकरीबन 100 साल पुरानी कहानी कहती है, लिहाजा इसके फिल्मांकन में पृष्ठभूमि बेहद मायने रखती है। केतन ने बखूबी तब के समय को फ्रेम दर फ्रेम आगे बढ़ाया है। फिल्म में बोल्डनेस है लेकिन वो भी भद्दा न लगकर कहानी का ही हिस्सा महसूस होगा।

एक्टिंग

रणदीप हुड्डा ने कमाल की एक्टिंग की है। फिल्म को लंबे समय पहले शूट कर लिया गया था, बावजूद इसके रणदीप का काम काबिलेगौर है। नंदना सेन ने भी अपने किरदार को जिया है। फिल्म के अन्य कलाकारों जैसे परेश रावल, गौरव द्विवेदी और विपिन शर्मा का काम भी तारीफ योग्य है।

संगीत

'रंग रसिया' कमर्शियल फिल्मों से थोड़ा हटकर है। फिल्म के संगीत इसके सब्जेक्ट के साथ मेल खाता है और कहानी को आगे बढ़ाने में मदद देता है।

क्यों देखें

केतन मेहता की 'रंग रसिया' बेशक खास दर्शकों को ही पसंद आएगी, लेकिन कमर्शियल फिल्मों से ऊब चुके दर्शक भी इस फिल्म पर दांव खेल सकते हैं। फिल्म की कहानी और एक्टिंग दोनों ही आपको एक नया अनुभव देगी।